सूरजपुर- कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कानून एवं शांति व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार-नायब तहसीलदार तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिले की वर्तमान कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर कठोर कार्रवाई, तथा ओवरलोड वाहनों पर सख्त नियंत्रण के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को शांति व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

















