सूरजपुर- रायपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला सूरजपुर से जनपद पंचायत सदस्यों का दल बस से रायपुर पहुँचा। रायपुर से प्रशिक्षण स्थल निमोरा जाने के लिए तीन जनप्रतिनिधि ऑटो से रवाना हुए। ऑटो में प्रेमनगर जनपद पंचायत की सदस्य श्रीमती किरण साहू, रामानुजनगर जनपद पंचायत की सदस्य श्रीमती रामकुमारी, तथा ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर (जनपद प्रेमनगर) की सरपंच श्रीमती राजकुमारी सिंह सवार थीं।
निमोरा मार्ग पर अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे में जनपद सदस्य श्रीमती रामकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। वहीं सरपंच राजकुमारी सिंह और जनपद सदस्य किरण साहू को भी चोटें आई हैं। दोनों को रायपुर के (वी-वाय) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमनगर क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपना निर्धारित कार्यक्रम तत्काल स्थगित कर रायपुर के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने डीकेएस अस्पताल पहुँचकर गंभीर रूप से घायल श्रीमती रामकुमारी से मुलाकात की और बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वी-वाय अस्पताल में भर्ती दोनों जनप्रतिनिधियों की स्थिति की भी जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। हादसे की खबर मिलते ही जनपद सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

















