---Advertisement---

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के द्वितीय चरण में सूरजपुर जिले के 4 नए मार्गों पर बस सेवा शुरू

Follow Us

मुख्यमंत्री श्री साय के वर्चुअल उपस्थिति में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सूरजपुर- आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के वर्चुअल उपस्थिति में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा के द्वितीय चरण का किया शुभारंभ। भैयाथान विकासखंड के ग्राम कुसमुसी में आयोजित इस कार्यक्रम में चार मार्गाे के लिए चार बसों को कलेक्टर श्री जयवर्धन और जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भैयाथान, नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेष गोयल, श्री ठाकुर राजवाड़े, श्री शशिकांत गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम भैयाथान, जनपद सीईओ, जिला परिवहन अधिकारी योगेश भंडारी तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण बस सेवा का यह विस्तार प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों के 23 मार्गों पर 24 नई बसों के संचालन के साथ हुआ है, जिससे कि अब और 180 गांव सीधे बस सुविधा से जुड़ गए हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आत्मीय चर्चा करते हुए बताया कि अब दूरस्थ इलाकों से ब्लॉक मुख्यालयों तक पहुंचना पहले की तुलना में काफी सहज और सुगम हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा के उन क्षेत्रों में जहां पहले बस नहीं चलती थी, वहां लोग असुरक्षित साधनों से यात्रा करते थे। अब निश्चित रूप से इस सेवा के शुरू होने से ग्रामीणों को सुरक्षित और सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा। बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बस सेवा शुरू की जा रही है, जिससे आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रथम चरण में 34 मार्ग में, 33 बसो के द्वारा 250 गांवों में पहली बार ग्रामीण बस सेवा पहुंचाई गई थी।

कलेक्टर ने आज आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के प्रथम चरण में 03 मार्गों में पहले ही सेवा प्रारंभ की जा चुकी है तथा द्वितीय चरण में 04 नए मार्गों पर बस सेवा प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप इस बस सेवा का उपयोग करें, जिससे उन्हें शहरी क्षेत्रों से जुड़ने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब इन रूटों पर सेवा शुरू होने से विद्यार्थियों, किसानों, मरीजों को विशेष सुविधा मिलेगी। ग्राम और शहर का जुड़ाव निश्चित रूप से ग्रामों में विकास लाएगा।

गौरतलब है कि द्वितीय चरण में सूरजपुर जिले के नए बस मार्ग अंतर्गत निम्नलिखित मार्गों पर बस सेवा प्रारंभ हुई है। इसमें शामिल हैं प्रेमनगर से मंहगई (दुर्गापुर, नवापाराखुर्द, कालीपुर), भैयाथान से डुमरिया (केवरा, कुसमुसी, बंजा, शिवप्रसादनगर, भंवराही, बासापारा, डबरीपरा), सूरजपुर से कालीपुर (कुरूवां, डेडरी, समकरा, मानी, गेतरा, पोतका, कालीपुर), सूरजपुर से मंहगई (बेलटिकरी, भरतपुर, सलका, मानी, पोड़ी जोबगा)

इस सेवा के शुरू होने पर ग्राम के सरपंच ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों को स्कूल जाने, किसानों को बाजार पहुंचने, मरीजों को अस्पताल जाने, शहरों से सामान लाने ले जाने सहित अन्य बहुत सी सुविधा ग्रामवासियों को मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा अंतर्गत प्रथम चरण में सूरजपुर जिले के निम्न 03 मार्ग शामिल थे। सूरजपुर से प्रतापपुर (करमपुर, कसलगिरी, पण्डरीपानी, जुडवानी, सरवादोहर, भंडारपारा, ब्रिजनगर, मंजीरा, पोड़ीपा, अखोरा), सूरजपुर से बैकुंठपुर (चंदरपुर, चम्पकनगर, मांजा, गोल्हासरई, शिवपुर, रामपुर, पसला, छिंदिया, अमहर, तरगंवा, खोड़री, खाड़ा) और ओड़गी से घुईडीह (बाड़ीटोला, किरवाही, जोगिया, बदवार, पालकेवरा, खरहरीजोर, कैलाशनगर)। इस बस सेवा के शुरू होने से सूरजपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी और लोगों का संपर्क शहरी क्षेत्रों से और मजबूत होगा।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment