सूरजपुर/विश्रामपुर- शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को एक दिवसीय विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण परिषद नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के निदेशक श्री संजय गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री सत्यनारायण जयसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं श्री संतोष द्विवेदी, सामाजिक कार्यकर्ता बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप डायरी एवं पेन प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार अतिथि व्याख्याता अंकुश सिंह सिसोदिया (राजनीति विज्ञान) ने व्यक्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डी.पी. कोरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मानवाधिकारों की जागरूकता युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है।
मानवाधिकार दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित सभी संकाय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

















