---Advertisement---

मूक-बधिर विद्यालय प्रकरण पर शिवसेना फिर आक्रामक, संचालक पर धमकी देने का आरोप

Follow Us

सूरजपुर- विश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय मूक-बधिर विद्यालय का मामला एक बार फिर गरमा गया है। विद्यालय में दिव्यांग बच्चों से मजदूरी कराने और अनियमितताओं के आरोपों की जांच पहले से ही जारी है। इसी बीच अब विद्यालय के संचालक पर शिवसेना पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के जिला पदाधिकारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि संगठन द्वारा पूर्व में विद्यालय की अनियमितताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी बात से नाराज होकर विद्यालय के संचालक द्वारा अपने लोगों को भेजकर शिवसेना पदाधिकारियों एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

ज्ञापन के अनुसार, 10 दिसंबर 2025 दोपहर लगभग 12:30 बजे संचालक के भेजे गए व्यक्ति के द्वारा जिलाअध्यक्ष शिवसेना विष्णु वैष्णव के घर पहुंचा और गंभीर जान से मारने की धमकी दी । इस घटना से नाराज शिवसेना पदाधिकारी बड़ी संख्या में जिले के संयुक्त कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

शिवसेना ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर जांच कर संचालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया, तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव, महिला जिलाध्यक्ष पिंकी पटेल, प्रेमनगर ग्रामीण जिला प्रमुख हेमंत महंत, जिला सचिव डॉ.आर एस, नगर प्रमुख सूरजपुर साहिल, ब्लॉक प्रमुख सूरजपुर मोहन सिंह टेकाम, जिला प्रवक्ता मनेश दिवेदी, गौतम कुमार, रजनी सिंह, कौशल्या राजवाड़े, बालकुंवर, कलावती, अनिता साथ ही अन्य शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ज्ञापन pdf देखें मूक-बधिर विद्यालय प्रकरण पर शिवसेना फिर आक्रामक, संचालक पर धमकी देने का आरोप

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment