---Advertisement---

कोरिया पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Follow Us

कोरिया- साइबर अपराधों के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने तथा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को प्रोत्साहित करने एवं साइबर अपराधों से बचाव व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में “साइबर संवाद कार्यक्रम” का आयोजन जिला सायबर सेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क़े रूप में पुलिस महानिरीक्षक महोदय शामिल रहें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी साझा करने, सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

माननीय महोदय ने बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें अथवा www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट करें। उन्होंने युवाओं, छात्रों एवं वरिष्ठ नागरिकों से विशेष रूप से जागरूक रहने का आग्रह किया। उनके द्वारा बताया गया कि पुलिस कभी भी किसी क़ो डिजिटली गिरफ्तार कभी नही करती है डिजिटल अरेस्ट क़े बहकावे में न आने व तत्काल पुलिस क़ो सूचित करने बताया गया।

सायबर संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक व महाविद्यालय क़े छात्र सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल , पुलिस अधीक्षक उप राजेश साहू, साइबर सेल प्रभारी विनोद पासवान, साइबर सेल की पूरी टीम कर्मचारीगण एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। साइबर संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सुरक्षित और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम क़े अंत में साइबर सेल द्वारा गुम मोबाइलों को अन्य जिलों एवं राज्यों से प्राप्त कर पुलिस महानिरीक्षक महोदय के हाथों से वितरण किया गया. अपना खोया मोबाइल वापस पाकर सभी के चेहरे पे मुस्कान लौटी सभी ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय और कोरिया पुलिस क़े प्रति अपना आभार प्रकट किया।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment