सूरजपुर ।। 24 अगस्त 2024 ।। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों एवं एकलव्य विद्यालयों में प्रोजेक्ट सारथी कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। प्रोजेक्ट सारथी कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिमाह जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्रशासन, तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कौशल विकास, सुरक्षा, बैंकिंग, विधि, इत्यादि में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर से संबन्धित जानकारी प्रदान करने हेतु जिले के अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
निर्देश के पालन में पाक्षिक रूप से रोस्टर अनुसार निर्धारित क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा छात्रावास मे निवासरत विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को जानकारी के साथ साथ रोजगार के अवसर से संबन्धित प्रश्नों के भी उत्तर भी मिल रहे हैं। विद्यार्थियों में प्रोजेक्ट सारथी कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।