आवास से लाभान्वित होने वाली परिवारों की दो सूची स्थाई प्रतीक्षा सूची
सूरजपुर ।। 24 अगस्त 2024 ।। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवम् कलेक्टर श्री रोहित व्यास व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्रामों में लगातार ग्राम सभा आयोजित की जा रही है। उक्त तारतम्य में जनपद पंचायत रामानुनगर के नमस्ते ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजित किया गया। जिसमें आगामी दिनों में आवास से लाभान्वित होने वाली परिवारों की दो सूची स्थाई प्रतीक्षा सूची तथा आवास प्लस सूची मे परिवारों के पात्रता/अपात्रता का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही जिन्होंने राशि लेने के पश्चात् आवास पूर्ण नहीं कराए है। उनके नामों का वाचन किया गया, 15 दिवस का अंतिम समय दिया गया इसके पश्चात् निरस्त करते हुए दी गई राशि के वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय की ओर भेज दी जाएगी और आगामी किस्त जारी नहीं की जाएगी। उसके पहले अपना आवास पूर्ण करा लीजिए तथा आगामी लक्ष्य के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। बड़ी संख्या में आवास की स्वीकृति होनी है।
ग्राम सभा में ग्राम सभा के अध्यक्ष, सरपंच, सचिव, पंच और ग्रामीणजन उपस्थित रहें।