संवाददाता -प्रवीण कुमार साहू
भैयाथान । विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत बांसापारा गंगौटी व डबरीपारा सहित आसपास के ग्रामीणों को भीषण जल संकट से गुजरना पड़ रहा है आसपास के आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हुए है जिसके कारण ग्रामवासियों को आधा किलोमीटर की दूरी से जल लाकर गुजारा करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि खराब हैंडपंपो की सूचना जनप्रतिनिधियो सहित आला अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है लेकिन इस भीषण गर्मी के मौसम में पीने के पानी के किल्लत होने के कारण ड्रिंकिंग वाटर लेकर गुजारा करने को मजबूर है ।
लेकिन phe के अधिकारियों को इस भीषण जल संकट की दशा दिशा नही दिखाई दे रही है ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत करने वाले कभी कभार आते है और हैंडपंपो में पानी कम है ऐसा बता कर खाना पूर्ति कर के जल्दी घर चले जाते है कभी कभार मन होने पर हैंड पंपो का मरम्मत करना और तुरंत घर चले जाना इनकी आदत में सुमार है ग्राम पंचायत बांसपारा के रामकृष्ण साहू के घर के सामने का हैडपंप एक वर्ष पहले खुदाई हुआ है लेकिन अब तक उसमे विभाग के द्वारा हैंडपंप नही लगाया गया है और शिव ऑटो के घर के सामने का हैडपंप भी मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा है और साथ ही साथ दुर्गा मंदिर के सामने ग्राम पंचायत बांसापारा स्थित हैडपंप का चमड़े का वासर खराब होने के कारण 6 माह से बंद है फटे हुए वासर लगाने के लिए phe विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के पास भी समय नहीं है वही बांसापारा के बियारपारा स्थित सौरचलित वाटर टैंक सप्लाई का पाइप लाइन 5 साल से बन्द है जिसको सुधार करने के लिए जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो के अपने कार्य में उदासीन रवैए के कारण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा चलाए गए नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों तक नही पहुंच रहा है अगर तत्काल नल जल को सुधारकर सुचारू रूप से व्यवस्थित नही किया गया तो ग्राम के सरपंच उपसरपंच ग्रामीणों समेत लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।