---Advertisement---

पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़ : 175 किलो गांजा समेत 43 लाख रुपये की संपत्ति जप्त, 05 आरोपी गिरफ्तार

Follow Us

रायगढ़ ।। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कुछ व्यक्ति सब्जी खरीद-बिक्री की आड़ में ओडिशा से गांजा लाकर बिक्री करते हैं।

जिस पर जूटमिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सक्ती और जांजगीर के गांजा तस्करों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए संतराम खुंटे, सुमित्रा खुंटे, राजाराम सतनामी, अंकित सिंह एवं महेन्द्र टण्डन को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से 175 किलो गांजा (कीमत 35 लाख), कार (कीमत करीब 05 लाख) एवं मालवाहक छोटा हाथी (कीमत करीब 03 लाख), कुल 43 लाख रुपये की सम्पत्ति जप्त की गई।

IMG 20240827 144345IMG 20240827 WA0007

Leave a Comment