---Advertisement---

पुलिस की गांजा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफतार, 80 किलो गांजा जप्त

Follow Us

महासमुन्द ।। पुलिस को बरगढ़ (ओड़िशा) से गांजा का बड़ा खेप एक कार में महासमुन्द के रास्ते मध्यप्रदेश लें जिए जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस द्वारा चेकिंग शुरू की गई और संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में वाहन से 80 किलो गांजा बरामद कर मध्यप्रदेश निवासी रामनिवास मीना, शिवकुमार मीना, विजय सिंह मीना एवं प्रिया शरण शर्मा को गिरफतार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से 80 कालो गांजा (12 लाख रुपये), चारपहिया (4 लाख), 03 मोबाइल (कीमत 21,500 रुपये) एवं नगदी रकम 3,500 कुल 16,25,000 रुपये की सम्पत्ति जप्त थाना सिंघोडा में कार्रवाई की गई।

IMG 20240827 144345IMG 20240827 WA0007

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment