---Advertisement---

सूरजपुर जिले की छात्रा प्रिया साहू का हुआ MBBS में चयन

Follow Us

सूरजपुर ।। सूरजपुर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी राकेश साहू के पुत्री प्रिया साहू का चयन एम बी बी एस के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में हु़वा है जिससे पूरे परिवार और सूरजपुर में खुशी की लहर है। प्रारंभ से मेघावी छात्रा रही प्रिया साहू ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर से अपनी पूरी पढ़ाई की है। विद्यालय के प्राचार्य बताते हैं कि शुरू से ही प्रिया एक मेहनती और मेघावी छात्रा रही है और 12वीं में भी उसमे 95% अंक प्राप्त किए थे।

बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर प्रिया कोटा में जाकर neet की तैयारी कर रही थी और अपने प्रयास को सार्थक करते हुवे स्टेट में 93 रैंक हासिल की और आज मेडिकल में प्रवेश पा ली। प्रिया अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजन,परिवार और मामा संजय साहू को देते हुवे बताती है इन्होंने हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया,मेरे हर कदम में मेरा साथ दिया और सफल होने के लिए प्रेरित करते रहे हैं ।

ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर के संस्थापक के. पी. शर्मा ने कहा – प्रिया शुरुवात से ही मेहनती थी और ये उसके मेहनत का ही परिणाम है। पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।

रामकृपाल साहू (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सूरजपुर) ने कहा – मेरे परिवार से ये दूसरी लड़की का एम बी बी एस में चयन हुवा है,पूरे परिवार में खुशी की लहर है। बहुत बहुत बधाई।

जोखन साहू ( जिलाध्यक्ष साहू समाज सूरजपुर ) ने कहा – हमारे समाज से लड़कियों का चयन होना एक अच्छा संकेत है और समाज के लिए गौरव का विषय है।

नरेश रजवाड़े (उपाध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर) ने कहा – प्रिया के एम बी बी एस में चयन होने से जिले के लड़कियों का मनोबल बढ़ेगा और पढ़ाई के लिए लड़कियां आगे आएंगी। उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

IMG 20240827 144345IMG 20240827 WA0007

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment