संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
सुरजपुर । लोकसभा चुनाव को लेकर सूरजपुर जिला कॉन्ग्रेस कमेटी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है l इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय सूरजपुर में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया l छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी श्री चंदन यादव ने अपने करकमलों से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया l इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व विधायक पारसनाथ रजवाड़े , खेलसाय सिंह, वरिष्ठ नेता शफी अहमद, रामकृष्ण ओझा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवभजन मरावी,रमेश दनौदिया, अश्विनी सिंह, श्रीमति भगवती राजवाड़े , श्रीमति दीप्ति स्वाइ , युवा नेता जाकेश राजवाड़े , एवं दीपक कर सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।