---Advertisement---

सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ अनिल कुमार शुक्ला ने जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण

Follow Us

अम्बिकापुर ।। 03 सितम्बर 2024 ।। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें सरगुजा सम्भाग डॉ अनिल कुमार शुक्ला ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं जिला अस्पताल अम्बिकापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों एवं तकनीशियन की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक अम्बिकापुर को समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को चिकित्सालय में समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने कहा एवं वार्डों में नियमित साफ-सफाई कराने हेतु निर्देश दिए। संयुक्त संचालक श्री शुक्ला ने कहा कि मरीजों को बेवजह इंतजार न करना पड़े, मरीजों से नम्रतापूर्वक व्यवहार हो।

उन्होंने कहा कि अगले निरीक्षण से पूर्व सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें एवं कमियों में सुधार हो। ततपश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु सेक्टर सुपरवाईजरों को निर्देश दिए एवं उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा को जिले के समस्त विकासखण्डों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु निर्देशित किया।

IMG 20240827 144345IMG 20240827 WA0007

Leave a Comment