---Advertisement---

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ ,मुठभेड़ में लच्छना सहित 6 सदस्य मारे गए

Follow Us

सुकमा ।। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर करकागुडेम के जंगल में ग्रे हाउंड्स के जवानों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में ग्रे हाउंड्स के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लच्छना सहित 6 सदस्य मारे गए।

जवानों और माओवादियों के बीच गोलीबारी के दौरान ग्रे हाउंड्स के एक कांस्टेबल हुआ गंभीर रूप से घायल मुनुगुरु क्षेत्र में लछन्ना दलम था सक्रिय, लछन्ना के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से पलायन कर आए माओवादियों का दल था सक्रिय तेलंगाना के मुलुगु जिले के करका गुडेम पोलिस थाना के सीमावर्ती क्षेत्र का मामला है। फिलहाल इलाके की सर्चिग के बाद जवानों ने नक्सलियों की बॉडी बरामद कर ली है. इसके साथ भी भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।

IMG 20240827 144345 1

Leave a Comment