सूरजपुर ।। बिश्रामपुर नगर के नामचीन भाजपा नेता दीपेन्द्र सिंह चौहान के भतीजे 26 वर्षीय आकाश सिंह चौहान के आकस्मिक निधन के पश्चात हुए ब्रह्मभोज के कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।
शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गहरी संवेदना व्यक्त की ।
विदित हो कि बीते 29 अगस्त को नरेंद्र सिंह चौहान के पुत्र आकाश सिंह चौहान का आकस्मिक निधन हो गया था ।
ब्रह्मभोज के इस कार्यक्रम में शोकाकुल परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय के लगभग सवा सौ दिवयांग बच्चों को एक साथ भोजन भोजन कराया जो अपने आप में एक सराहनीय कार्य है ।