---Advertisement---

सरपंच ने नि शुल्क चावल का किया वितरण ग्रामीणों मे हर्ष

Follow Us

राजेन्द्र पासवान 

चावल उत्सव के कार्यक्रम मे उमड़ा जन सैलाब 

सूरजपुर ।। युवा सरपंच लाल कैश्वर सिंह के चुनावी घोषणा के अनुसार आज सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत परशुराम पुर शाशकीय उचित मूल्य कि दूकान मे समस्त ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 980 हितग्राहियो को चावल, शक़्कर, नमक चना प्रदान करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया, आपको यह भी बताना आवश्यक है कि सरपंच के द्वारा आज ही नवीन 150 हित ग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्रदान किया, ऐसे मे लगभग 1130 हितग्राहियो को नि शुल्क खाद्य समाग्री दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालकेश्वर सिंह सरपंच ने कहा कि गांव वालो कि सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य है,कहा मेरे पांच वर्षो के कार्यकाल मे हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया न कभी करूंगा कहा जो भी विकास हुआ या कराया गया जहाँ जहाँ पर जिस जिस काम कि जरूरत थी कराया गया, इसके उपरांत मंदिर मस्जिद औऱ कुमेली जल प्रपात जैसे स्थल को भी सवारने का काम किया हूँ, इतना ही नहीं खेल खुद, पढ़ाई करने वाले छात्रों, शिशुवती माताओ, मितानिन दीदियों, पंचो, शिक्षकों,का लगातार सम्मान पुरे पांच वर्षो तक किया है, दुर्गा पूजा गणेश पूजा, मोहर्रम पर्व के लिए हमेशा सहयोग किया है, सरपंच के उत्कृष्ट कार्य से ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल है, सभी ने सरपंच के कार्यों कि सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना किया है।

इस अवसर पर गांव के पटेल बल्ली राम पटेल, वरिष्ठ पत्रकार आशिक खान, कपिल देव, परमेश्वर सिंह बीडीसी, नितीश केवन्ट, तुलेश्वर सिंह,, चमरू राम, शरीफ खान, पत्रकार नीरज सिंह, शशांक दुबे, जहिर खान, मसूद खान, इस्माईल खान, रिजवान खान, सदीद खान, शिवपाल दास, विनय दास सहित सुरक्षा के लिए तैनात रामानुजनगर कि पुलिस टीम सक्रिय रहा, इस अवसर पर सरगुजा के परामपारिक लोक संगीत नृत्य कर्मा, सुगा, तथा स्कूली छात्रो द्वारा विभिन्न प्रकार के कविता एवं रिकारिंग नृत्य कि प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन शिवलाल जांगड़े ने किया।

IMG 20240827 144345 1IMG 20240827 WA0007

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment