---Advertisement---

एसडीएम श्री जगरनाथ वर्मा ने छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर में संचालित नशामुक्ति केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Follow Us

सुरजपुर – सुरजपुर के कलेक्टर रोहित ब्यास के निर्देश पर सुरजपुर के एसडीएम श्री जगरनाथ वर्मा ने छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र मंडी रोड सुरजपुर का औचक निरीक्षण किया। ईस दौरान एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने नशामुक्ति केंद्र में भर्ती सभी नशा पीड़ितो से व्यक्तिगत चर्चा किया और नशा मुक्ति केंद्र में सभी व्यवस्थाएं का जायजा लिया।

IMG 20240911 WA0010

साथ हि एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने नशा से होने वाली सभी बिमारियों को बताते हुए नशा त्यागने का अपिल किया और कहा कि नशामुक्ति केंद्र से वापस जाकर एक अच्छे नागरिक बने। निरिक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि दिसंबर 2022 से अभी तक कुल 90 नशा पीड़ित भर्ती हुए थे , जिसमें 78 लोग नशा से मुक्त होकर अपने घर चलें गए हैं। साथ ही 285 मरीजों का कांसलिग भी किया गया है। नशामुक्ति केंद्र में प्रमुख रूप से गांजा,शराब, कोरेक्स , चरस ,सुलेशन, तम्बाकू, गुटखा,सिकरेट के मरीज भर्ती है।निरिक्षण के दौरान सुरजपुर जिला समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक बी तिर्की ने बताया कि जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र में किसी भी जिले का मरीज भर्ती हो सकते है। नशामुक्ति केंद्र में 1 माह में रखकर उसे ठीक करने का प्रयास छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा किया जाता है। नशामुक्ति केंद्र में संस्थान द्वारा सभी व्यवस्थाएं कि जा रही है।

IMG 20240911 WA0012

निरिक्षण के दौरान एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा नशामुक्ति केंद्र में उपलब्ध कराए जा रहे व्यवस्थाओ का जायजा लिया। और नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश संस्था प्रमुख को दिया। साथ ही नशामुक्ति केंद्र में रहने वाले लोगों को व्यस्त रखने का निर्देश दिया। निरिक्षण के दौरान एसडीएम जगरनाथ वर्मा ने किचन, बाथरूम,पुजाघर शयनकक्ष का निरिक्षण भी किया ।ईस दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के सभी कर्मचारी भारती साहू, योगेश गुप्ता, हरिकेश गुप्ता, संजय जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, सचिन,जय विश्वकर्मा,सुरज सिंह, अर्णव ,रितेश सहित सभी स्टाफ और हितग्राही उपस्थित रहे।

IMG 20240827 144345 1IMG 20240827 WA0007

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment