---Advertisement---

भारी मात्रा में नशीली दवाईयों के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही

Follow Us

सूरजपुर ।। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 10-11/09/2024 के दरम्यिानी रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक काले रंग के महिन्द्रा एसयूव्ही 500 क्रमांक एमएच 46 डब्लू 4081 में अवैध रूप से मादक पदार्थ होने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर महिन्द्रा एसयूव्ही वाहन सहित मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद तबारत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया।

IMG 20240911 WA0019

जिसके कब्जे से ओनरेक्स कफ सिरप 30 नग, स्पास्मो टेबलेट 144 नग एवं एविल इंजेक्शन 500 नग पाया गया जिसे जप्त किया गया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा एसयूव्ही 500 जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई विवेक खलखो, मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक संदीप शर्मा, प्रेमसागर साहू व रवि पाण्डेय सक्रिय रहे।

IMG 20240827 144345 2

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment