सुरजपुर ।। 11- 09- 2024 ।। शिवसेना ( उद्धव गुट) विकासखण्ड प्रेमनगर जिला-सूरजपुर के नगर पंचायत के बंगल में शराब दुकान संचालित है उक्त शराब दुकान को वहां से दूसरे स्थान पर संचालित कराया जाये। संचालित अंग्रेजी शराब दुकान कन्या छात्रावास एवं स्वामी आत्मानंद के बहुत नजदीक होने के कारण वहाँ के छात्र-छात्रायें एवं आम पब्लिक में गलत प्रभाव पड़ रहा है। आये दिन शराबीयों का स्कूल के आस-पास जमावड़ा रहता है ऐसे स्थिती में कभी भी किसी के साथ गलत घटना हो सकता है। संचालित शराब दुकान स्कूल से कुछ 300 मीटर की दूरी में आज से नहीं बल्कि 10 वर्षों से संचालित किया जा रहा है। शराब दुकान के आस पास का ऐरिया सुनसान है।
उक्त मामलों को देखते हुये शिवसेना इकाई के द्वारा तत्काल शराब दुकान को स्कूल से एवं नगर से 1 किलो मीटर के दूरी में संचालित कराने की मांग को लेकर आज कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन दिया गया । और 15 दिवसीय के अंदर उक्त शराब दुकान को नहीं हटवाया जाता है तो शिवसेना इकाई के द्वारा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने में जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव, ग्रामीण जिला प्रमुख हेमंत कुमार महन्त, ब्लाक प्रमुख मोहन सिंह टेकाम, नगर प्रमुख साहिल खान, पिंकी पटेल, राधिका सिंह,सोनू , अन्य शिवसैनिकगण शामिल रहें।