---Advertisement---

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्र वीरपुर में वजन त्यौहार किया शुभारम्भ

Follow Us

हरी झंडी दिखाकर वजन त्यौहार रथ को किया रवाना 

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया वजन त्यौहार का शुभारंभ

सूरजपुर ।। 12 सितंबर 2024 ।। मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने आज परियोजना सिल्फीली के सेक्टर पार्वतीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र वीरपुर में वजन त्यौहार 2024 का शुभारम्भ किया । साथ ही वजन त्यौहार के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर वजन त्यौहार रथ को भी रवाना किया।

IMG 20240912 WA0015

वीरपुर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े के द्वारा बच्चों के वजन का अनुश्रवण किया गया और जानकारी ली गयी । इस दौरान उन्होंने बच्चों की माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य एवं उचित देखभाल के लिए संतुलित तथा पौष्टिक आहार के सेवन हेतु समझाईश दी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों की जानकारी ली एवं स्कूल की बच्चियों की एनिमिया जांच का अवलोकन किया । इस दौरान मंत्री श्रीमती रजवाड़े द्वारा स्वयं का स्वास्थ्य जांच कराया भी गया।

IMG 20240912 WA0011

गौरतलब है कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज जिले में वजन त्यौहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 23 सितंबर 2024 तक किया जाना है। इस कार्यक्रम का आयोजन आज जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। जिसमें 0 से 06 वर्ष से कम बच्चों का वजन एवं उंचाई जांच कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया गया। इस दौरान उनके कुपोषण के स्तर की भी जांच भी की गई। वजन त्यौहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन कर शत प्रतिशत रूप में सुपोषित करना है।

IMG 20240827 144345 2

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment