---Advertisement---

सूरजपुर जिले के 343 आंगनबाड़ी केंद्रो में वजन त्योहार कार्यक्रम 2024 का किया गया आयोजन

Follow Us

सूरजपुर ।। 12 सितंबर 2024 ।। कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सूरजपुर अंतर्गत 343 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज वजन त्यौहार कार्यक्रम 2024 आयोजन किया गया।

IMG 20240912 WA0022

उक्त कार्यक्रम में 0 से 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर आकलन हेतु प्रत्येक कलस्टर में ग्राम पंचायत/नगर क्षेत्र के जनप्रतियों के उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन, ऊँचाई लिया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बच्चों/गर्भवती, शिशुवती एवं एनिमिक माताओं का स्वास्थ्य जांच करा कर वजन त्यौहार 2024 का शुभारम्भ किया गया।

IMG 20240827 WA0007

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment