संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
सुरजपुर । सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री चिंतामणि महाराज की जीत को सुनिश्चित करने के लिए जहां एक ओर भाजपा स्टार प्रचारक,पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वहीं चिंतामणि महाराज की धर्मपत्नी श्रीमती रवि कला सिंह और पुत्री श्रीमति तुलेश्वरी पैकरा भी चुनाव प्रचार प्रसार में खुलकर सामने आ गई हैं । प्रचार प्रसार के इस मैराथन दौड़ में चिंतामणि महाराज की धर्मपत्नी एवं पुत्री के शमिल हो जाने से लोकसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया है । बीते दो चरणों के चुनाव में महिलाओं के उत्साह और भागीदारी को अपने पक्ष बनाए रखने के लिए इनके द्वारा सिलफिली, प्रतापपुर, लटोरी के हाट बाजार सहित कई क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया । प्रचार प्रसार दल के द्वारा लोकसभा क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा में हर गांव और नगर में सभी समाज व संप्रदायों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजना तथा गारंटीयो को जन जन तक पहुंचाते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है ।