सूरजपुर ।। साधु विद्या मंदिर स्कूल के लिए एक विशेष दिन रहा, जब स्कूल के नए श्री राधा रमण देव जू सभा कक्ष का लोकार्पण प्रसिद्ध कथावाचक श्री पुण्डरिक गोस्वामी जी महाराज के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य, स्टाफ और छात्रों ने स्वामी जी का स्वागत किया। अपने संबोधन में, स्वामी जी ने शिक्षा के महत्व, अनुशासन, और छात्रों के समग्र विकास पर जोर देते हुए प्रेरणादायक बातें साझा की। साथ ही गोस्वामी जी महाराज द्वारा साधु शब्द की व्याख्या भी बताई।
स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में कहा, “शिक्षा समाज की प्रगति की नींव है। यह केवल ज्ञान अर्जित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण और मूल्यों की स्थापना भी करती है। यह सभागार युवा प्रतिभाओं के लिए अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और एक साथ सीखने का मंच बनेगा।”नया सभागार अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और इसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां छात्र अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय की नृत्य शिक्षिका दुर्गा चौरसिया के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। संगीत शिक्षक के सी पूरी ने विद्यार्थियों के साथ भजन के माध्यम से स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय द्वारा किया। प्राचार्य ने स्वामी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि गोस्वामी जी महाराज आज हमारे बीच उपस्थित हैं। उनकी प्रेरक बातें हम सभी के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगी, और हम इस सभागार का उपयोग छात्रों की प्रतिभाओं के पोषण के लिए पूरी क्षमता से करेंगे। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तुलेश्वर रजवाड़े द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर पी आर ए परिवार के मुखिया श्री प्रहलाद राय अग्रवाल जी और उनके सभी परिवारजन,विद्यालय के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल,प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय,उपप्राचार्य डी डी तिवारी तथा सभी शिक्षकगण, गैरशिक्षकीय स्टाफ इस समस्त छात्र–छात्राएं उपस्थित थे और सभी महाराज श्री के आशिर्वचनों से लाभान्वित हुए।