सूरजपुर ।। 13- 09- 2024 ।। कोयलांचल बिश्रामपुर में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के नॉन एसईसीएल अभिभावकों ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।
नॉन एसईसीएल अभिभावकों के दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने विद्यालय के प्राचार्य एच. के. पाठक से मुलाकात कर उन्हें विद्यालयीन समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें ज्ञापन दिया।
अभिभावकों द्वारा प्राचार्य से विद्यार्थियों के प्रगति और उन्नति के उद्वेश्य से शिक्षा की गुणवत्ता, बैठक व्यवस्था, स्मार्ट क्लास, पठन – पाठन की शैली समय सारिणी, सतत निगरानी और निष्पक्षता एवं पेयजल और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को लेकर मैराथन चर्चा की गई। इसके अलावा सभी एसईसीएल अभिभावकों का अलग से पैरेंट मीटिंग करने का विधालय प्रबंधन से आग्रह भी किया गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिभावकों ने कहा कि शुल्क के अनुरूप व्यवस्था भी सुदृढ़ होनी चाहिए। अभिभावकों की सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए प्राचार्या एच . के पाठक ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर नॉन एसईसीएल अभिभावक संघ के अनेकों अभिभावकगण उपस्थित रहे।