---Advertisement---

स्टार क्लब गंगौटी ने कबड्डी प्रतियोगिता जमडी में अपनी शानदार प्रदर्शन से ट्रॉफी अपने नाम की

Follow Us

कोरिया ।। 13- 09- 2024 ।। जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत जमडी में ग्रामीण अंचल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कई जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 16 गांवों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमे मैच का फाइनल स्टार क्लब गंगौटी और कसरा बुडार कोरिया के मध्य खेला गया।

मैच में दोनो टीम को 20 – 20 मिनट का समय दिया गया था। जिसमे कसरा बुडार कोरिया की टीम ने 22 पॉइंट प्राप्त किए। वही स्टार क्लब गंगौटी की टीम ने अपने बेहतरीन अंदाज से प्रदर्शन कर 46 पॉइंट अर्जित कर जीत की ट्रॉफी अपने नाम की।

फाइनल मैच के मुकाबले में स्टार क्लब गंगौटी को प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए वही कसरा बुडार कोरिया की टीम को द्वितीय पुरस्कार 6000 रुपए के साथ ही शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

IMG 20240913 WA0030

फाइनल मैच में अपनी जीत दर्ज कर स्टार क्लब गंगौटी के खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कैप्टन नितेश राजवाड़े ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहा और बधाई दी।

नितेश राजवाड़े के साथ साथ, एल के सिंह मरावी, शिवनारायण सिंह, देवनारायण सिंह, अजय सिंह, प्रकाश सिंह, सत्यनारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, अजय सिंह, अनीश राजवाड़े पूरी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से कबड्डी प्रतियोगिता में विजय हासिल की।

IMG 20240827 144345 4IMG 20240827 WA0007 1

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment