महासमुंद्र ।। दो व्यक्तियों द्वारा चारपहिये में गांजा रखकर ओडिशा से महासमुंद होते हुये उत्तर प्रदेश ले जाए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा महासमुंद प्रवेश करने वाले सभी प्वाइंट्स पर चेकिंग शुरू की गई।
चेकिंग के दौरान थाना कोमाखान पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा ओडिशा से आती संदिग्ध वाहन को घेराबंदी कर रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से 21 किलो गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन, कुल 7,15,000 रुपये की सम्पत्ति जप्त कर मध्यप्रदेश निवासी 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।