---Advertisement---

पुलिस द्वारा 3,40,95,000 रुपये के साइबर फ्राॅड का पर्दाफाश: अंतर्राज्यीय ठग केरल से गिरफ्तार

Follow Us

राजनांदगांव ।। थाना बसंतपुर में दर्ज मार्केट ट्रेडिंग एवं आई.पी.ओ. में अधिक लाभ का प्रलोभन देकर प्रार्थी से 3,40,95,000 रुपये की ठगी की रिपोर्ट पर धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. एवं 66-डी आईटी एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉड एमाउण्ट को होल्ड कराया गया।

विवेचना के क्रम में थाना बसंतपुर एवं साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक अकाउंट, मोबाइल नम्बर्स सहित अन्य जानकारी एकत्रित की गई।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम केरल भेजी गई और आरोपी सहल शाह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, पासबुक एवं मोबाइल फोन जप्त किया गया और आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर राजनांदगांव लाया गया।

IMG 20240827 144345 4

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment