संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू
सुरजपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रेमनगर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया आमसभा को संबोधित ।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव में प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय ने प्रेमनगर के फुटबॉल ग्राउंड में विजय संकल्प आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर गारंटी को पुरा करने वाली सरकार है । विपक्ष के मन में अभी से हार का डर सताने लगा है । और इसी डर के कारण विपक्ष हमारी जनहित की योजनाओं के खिलाफ भ्रम फैला रही है । आगे उन्होंने कहा कि आरक्षण कभी ख़त्म नहीं होगा । इसके साथ ही उन्होंने प्रेमनगर की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट कर चिंतामणि महाराज को अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाने की अपील भी की । इस अवसर पर प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू , ओमप्रकाश पैकरा सहित हजारों कार्यकर्त्ता एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।