सूरजपुर ।। 17 सितंबर 2024 ।। भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग अन्तर्गत पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग के निर्देशानुसार सितम्बर से दिसम्बर 2024 के मध्य 21 वीं पशु संगणना करने के तारतम्य में विगत दिवस जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में 21 वीं पशु संगणना के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजन किया गया था। कार्यशाला में डॉ. आर.एस. बघेल, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें के मार्गदर्शन व मास्टर ट्रेनर्स संभाग सरगुजा डॉ. रूपेश सिंह, जिला नोडल अधिकारी डॉ. दिव्य प्रकाश पैकरा के द्वारा जिले के समस्त प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को 21 वीं पशु संगणना तथा संकलित डाटा को सेंसस एप्प में इन्द्राज करने हेतु हैड्स-ऑन प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। साथ ही डॉ. रूपेश सिंह ने पशुपालकों की जानकारी को सही ढंग से दर्ज करने पर जोर दिया जिसमें उनके नाम, पता एवं उनके पशुधन की समस्त जानकारी शामिल है। उप संचालक डॉ. आर.एस. बघेल द्वारा जिले के सभी कृषको पशुपालकों को निर्देश दिया है कि 21 वीं पशु संगणना 2024 हेतु विभागीय अमले (प्रगणकों) को सहयोग सह सही जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि संगणना में पशुधन की नस्लवार विस्तृत जानकारी दर्ज हो सके।
21 वीं पशु संगणना 2024 के लिए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Related News
सूरजपुर की ताजा खबरे
क्राइम न्यूज़


