---Advertisement---

सूरजपुर ऑडिटोरियम में ’’विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना’’ की प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

Follow Us

नगरवासियों ने देखी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन की झांकी

सूरजपुर ।। 17 सितंबर 2024 ।। जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना थीम पर सूरजपुर ऑडिटोरियम (तिलसिवां) में फोटो प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री भूलन सिंह मराबी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई दी।

IMG 20240917 WA0030

फोटो प्रदर्शनी में आये नगरवासियों को श्री नरेंद्र मोदी के बचपन, पाठशाला, माँ से मिले संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारियों को जानने का मौका मिला।

प्रदर्शनी स्थल में पूर्व गृह मंत्री श्री राम सेवक पैकरा, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश महलवाला, श्री अजय अग्रवाल, श्रीमती गीता जायसवाल व कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपने अनुभव साझा किये।

IMG 20240827 WA0007 1

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment