सूरजपुर ।। 18 सितंबर 2024 ।। कलेक्टर श्री रोहित व्यास व जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशानुसार प्रतापपुर जनपद पंचायत के शिवपुर मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम के अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता अभियान, सामूहिक श्रमदान एवं एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय ’’स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता’’ था।
इस कार्यक्रम में स्वच्छता भारत मिशन क्लस्टर कोर्डिनेटर, ब्लॉक फेलो, सरपंच, सचिव एवं समूह की दीदियाँ (स्वच्छताग्राही) एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को बढ़ावा देना था।