---Advertisement---

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में पालक शिक्षक बैठक का किया गया आयोजन

Follow Us

सूरजपुर ।। 18- SEP- 2024 ।। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में आज पालक शिक्षक मीटिंग आयोजित किया गया। इसमें बच्चों के पालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने, नशा से दूर रहने, बच्चों को मोटर साइकिल, स्कूटी न चलाने देने, उनका नियमित कॉपी चेक करते रहने, आने वाले कुछ महीने त्यौहार के हैं उस समय भी लगातार पढ़ाई करते रहने जैसे विभिन्न विषयों को प्राचार्य मोमिन रजा और अन्य शिक्षकों ने पालकों को समझाया।

IMG 20240918 180131

साथ साथ पालकों ने भी अपने सुझाव दिए- कि मैदान का समतलीकरण हो। विद्यालय में खेल भी नियमित रूप से कराया जाए।  विद्यालय में शिक्षकों की कमी के लिए उच्च अधिकारियों तक जानकारी भेज कर शिक्षको की कमी को पूरी व्यवस्था किया जाए।

इस अवसर पर जिला से कार्यपालन अभियंता पी डब्लू डी श्री महादेव लहरे, प्राचार्य मोमिन रजा, जनशिक्षक ईश्वर सिंह, सुलेमान अंसारी, अभिभावक श्री बद्री चक्रधारी, सरपंच प्रतिनिधि श्री टीमल सिंह, शाला प्रबंधन समिति सदस्य श्री तेज नारायण सिंह, विद्यालय के व्याख्याता श्रीमती समीक्षा गुप्ता, अरुण तिर्की, संजय साहू, रवि साहू, ज्ञानसाय विश्वकर्मा, आरती पांडे, प्रीति घोषाल, जूही साहू, क्लर्क विजय सिंह, सत्यप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

अगला मीटिंग प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को होना है।

IMG 20240827 144345 4IMG 20240827 WA0007 1

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment