सूरजपुर ।। 18 सितंबर 2024 ।। कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत झिगाडोहर में सम्पूर्णता अभियान जन चौपाल के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पंडो समुदाय के हितग्राहियों तक पहुँचाया गया।
इस शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को आवास, व्यक्तिगत शौचालय, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, श्रम पंजीयन, जैसे लाभ दिया गया । सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कुल 150 परीक्षण किए गए। तथा सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई।