---Advertisement---

पालक – शिक्षक बैठक के साथ साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

Follow Us

राजेन्द्र पासवान 

शासकीय ( आ. जा.क.) उ. मा. विधालय जयनगर में पालक – शिक्षक बैठक आयोजित हुई।

सूरजपुर ।। शाला विकास समिति के अध्यक्ष शांतनु सिंह और शिवनंदनपुर मण्डल अध्यक्ष देवधनराम एवं मुख्य आतिथ्य एवं सहायक विकास खण्ड अधिकारी अनिल पोर्ते जी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पालकों ने अपने – अपने विचारों को साझा किया।

बैठक में मुख्य रूप से बालकों की दैनिक उपस्थिति, मासिक मूल्यांकन में प्रगति, अनुशासन, मोबाईल की उपयोगिता और नुकसान, मोटरसाइकिल आदि वाहन के उपयोग एवं आय, जाति, और निवास सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

IMG 20240919 WA0009

बैठक के उपरांत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के पात्र बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।

इस योजना के तहत् हिन्दी माध्यम के 43 और अंग्रेजी माध्यम के 17 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया।

इस अवसर पर हिन्दी मीडियम की प्राचार्या श्रीमती कलिस्ता एक्का , देवशरण सिंह, मो. इजराइल, मो. सैफुल्लाह, विनोद जी, एवं अरुण जी सहित सैकड़ों पालक और शिक्षक – शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

IMG 20240827 WA0007 3

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment