सूरजपुर ।। 19 सितंबर 2024 ।। संपूर्णता अभियान के तहत आंकाक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में एबीएफ श्री विनोद प्रजापति के द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एनआरसी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जायजा लिया गया। जहां एबीएफ द्वारा सलाह दिया गया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और सभी बच्चों को उनके रूटीन चार्ट के अनुसार भोजन दिया जाना चाहिए।
इसके साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों की वजन एवं ऊंचाई का मापन किया गया जिसमें बच्चों की वजन में वृद्धि हुई है। केंद्र में बच्चों के माताओं को पोषण और चिकित्सा से संबंधित के बारे में बताया गया व समय पर बच्चों को पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बच्चों के माताओं का काउसिलिग कर यह बताया गया कि बच्चों को खाना खिलाते समय साबुन से हाथ धोना चाहिए। एनआरसी से छुट्टी होने के पश्चात छोटे बच्चों को घर में हल्का भोजन देने को कहा जिससे बच्चे खा सके।