---Advertisement---

गैस एजेंसियों के द्वारा उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली शिवसेना छत्तीसगढ़ (उद्धव गुट) ने माननीय पेट्रोलियम मंत्री,कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

Follow Us

सूरजपुर ।। 19- Sep- 2024 ।। शिवसेना (उद्धव गुट)जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव के नेतृत्व में पेट्रोलयम मंत्री एवं कलेक्टर के नाम जिले में ज्ञापन सौंपा एवं मेरे शिवसैनिकगण जिला ईकाई के द्वारा सामान्य जनों से चर्चा के पश्चात ज्ञात हुआ कि भारत सरकार की जन उपयोगी महत्वकांक्षी योजना उज्जला मे 10रू. व 20रू. स्वयं लेने आने वाले से भी ज्यादा चार्ज ले लिया जा रहा है। जबकि 26रू.परिवहन चार्ज गैस सिलेंडर में समाहित है। इस प्रकार का अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है। लगभग हजारों की संख्या में (एल.पी.जी.) गैस उपभोक्ता है।

गैस एजेन्सी एच,पी (एक्का गैस एजेन्सी) एवं भारत गैस एजेन्सी के संचालकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक का शुल्क लेकर लाखों रूपये का अवैध वसूली की जा रही है। जिसकी समुचित जांच करा कर,उक्त पैसे की वसूली करके उभोक्ताओं को वापस दिलाई जावे तथा इनकी संचालन करने की मान्यता रदद् करा कर,किसी अन्य एजेन्सी को दिलाई जाए।

IMG 20240919 191007

श्रीमान जी से अनुरोध है कि दस दिवस के अन्तर कार्यवाही न होने पर, शिवसेना संविधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन आन्दोलन हेतू विवश होगी जिसकी समस्त जवाब देही शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने में जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव,ग्रामीण जिला प्रमुख हेमंत कुमार महन्त,ब्लाक प्रमुख मोहन सिंह टेकाम,नगर प्रमुख साहिल खान, नगर प्रमुख डा.आर एस पटेल ,पिंकी पटेल,उमेशचंद्र लाल श्रीवास्तव,गौतम कुमार,राधिका सिंह,सोनू ,अन्य शिवसैनिकगण शामिल रहें।

IMG 20240827 WA0007 2

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment