---Advertisement---

पार्वती कॉलेज के टीम ने किया मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन l

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

IMG 20240504 WA0054

 

सुरजपुर । कलेक्टर एवं जिन निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर के निर्देशन में पार्वती इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेनिंग एण्ड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय,के बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के तहत् शतप्रतिशत मतदान के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, ग्राम – जयनगर, कुंजनगर, शांतिनगर, सतपता एवं विश्रामपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतगर्त जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं कविता की प्रस्तुति प्रशिक्षाथियों द्वारा हर्षोउल्ल्स के साथ किया गया।

इसके साथी प्राथमिक शाला कन्या शिवनंदनपुर के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा हाट बाजारों में छोटे-छोटे दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए न्योता पाती का वितरण किया गया एवं उनके वोट के महत्व को बताया गया।

 

कार्यक्रम में रेवती रमन शा. कॉलेज के प्राचार्य, एच.एन. दुबे, रासेयो जिला संगठक सी.बी. मिश्रा, सूरजपुर शा. कॉलेज स्वीप नोडल अधिकारी सलीम किस्पोट्टा, शा. कॉलेज सिलफिली सहा. प्राध्यापिका अंजना, संकुल समन्वयक विश्रामपुर गौरी शंकर पाण्डेय, पार्वती शिक्षा महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी, नोडल अधिकारी संतोष कुमार रानाडे, सहा. प्राध्यापक जयमाला सिंह, उपेन्द्र कु. रवि, अरूण कु. दुबे, किरण सिंह प्रियांशु यादव, अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता,कंचन सिंह, दीप्ति तिवारी, दीपिका जायसवाल और प्रा. शा. कन्या शिवनंदनपुर की शिक्षिका मनीषा लकड़ा, नमीता निगम, संजू सेवानिवृित्त व्याख्याता रतिपाल मिश्रा के उचित मार्गदर्शन में अपने उद्देश्य की प्राप्ति करते हुए सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment