सूरजपुर ।। 19- Sep- 2024 ।। छ. ग. अनु. जाति एवं अनुसूचित ज. जा.अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ( अजाक्स) ने अपने 8 सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने नाम ज्ञापन सौंपा है।
अजाक्स जिला सूरजपुर के आधिकारी एवं कर्मचारियों ने भर्ती एवं पदोन्नति में आरक्षण के मामले सहित 8 सुत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्टर रोहित व्यास से मुलाकात कर अजाक्स दल की ओर से जिला खाद्य अधिकारी विजय किरण ने कलेक्टर रोहित व्यास को 8 सुत्रीय मांगों के प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। चर्चा के दौरान खाद्य अधिकारी विजय किरण ने बताया कि राज्य शासन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की गलत ढंग से व्याख्या कर भर्ती एवं पदोन्नति हेतु दिशा निर्देश जारी किया है। इस पर राज्य शासन को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। जिससे कि अजाक्स सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों की रक्षा हो सके और उचित न्याय मिल सके।
इसके अलावा अजाक्स ने अनु. जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर अनावश्यक शिकायत पर निलंबन आदि कठोर कार्यवाही पर रोक , महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती महाविद्यालय स्तर पर न करने एवं आत्मानंद विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के दौरान आरक्षण रोस्टर का पालन करने सहित अन्य बिंदुओं पर उचित पहल की मांग की गई है।
इस अवसर पर अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भारती, जितेन्द्र पाटले, डॉ. अमित मिरी, पी. एल. महिपाल, सूरजपुर जिलाध्यक्ष अशोक सोनवानी, अभियंता महादेव लहरे, जिला सचिव हरिचंद चतुर्वेदी, नागेश आर्मो, कौशल कुमार ठाकुर, जगमोहन मंगेशकर, राजेश लकड़ा, रवि कुमार कुर्रे, बसंत लकड़ा, कपिलदेव सिंह, मनहरण लाल बंजारे, गौरीशंकर, अनूप कुमार पैंकरा, कुमारिया बाबू , निरंजन जी, विश्वनाथ सर एवं रसपाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।