---Advertisement---

” स्वछता ही सेवा ” 2024 कार्यक्रम के तहत् निकाली गई मशाल रैली 

Follow Us

“कचरा मुक्त ग्राम” बनाने का है लक्ष्य

सूरजपुर ।। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत भैयाथान अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में स्वच्छ मशाल रैली निकाली गई। कचरे के खिलाफ संघर्ष को बढ़ाने और जनपद पंचायत भैयाथान को कचरा मुक्त बनाने के उद्वेश्य से स्वछता महिला योद्धाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

IMG 20240920 151226

स्वच्छता मशाल रैली के माध्यम से लोगों को ” कचरा मुक्त ग्राम ” बनाने और वार्ड स्तरीय एकजुटता को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अभियान के तहत् मशाल रैली एवं चौपाल के साथ स्वछता शपथ का अयोजन किया गया। जिसमें सभी महिला स्वच्छता दूतों ने उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता को सुनिश्चित किया।

इस अवसर पर यूनिसेफ के डी. सी. प्रथमेश मानेकर, पी. आर. ओ. से अमित घोष, स्वच्छ भारत मिशन के जनपद की टीम, ग्रा. पं. नवापारा सरपंच सहित ग्रामीणों ने स्वछता को बनाए रखने के लिए लोगों को डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही ” एक कदम स्वच्छता की ओर ” के स्लोगन से लोगों को अवगत कराया गया।

IMG 20240827 WA0007 4

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment