सूरजपुर ।। 21- Sep- 2024 ।। यूं तो मीडिया को इस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। सामाजिक अच्छाइयों के साथ बुराइयों को अपने खबरों के माध्यम से बताने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लेकिन पत्रकार या मीडियाकर्मी समस्याओं को लेकर खुद नेता और मंत्री के पास जाकर गुहार लगाए, तो अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है। क्योंकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में पत्रकारों में केवल खबरों को प्राथमिकता देने की होड़ मची हुई है। ऐसे में आपकी आवाज़ CG न्यूज डिजिटल मीडिया के संपादक और उभरते हुए मीडियाकर्मी राजेन्द्र पासवान द्वारा प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत श्यामनगर में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ सरगुजा सांसद से मुलाकात कर उस समस्या को दूर करने के लिए पहल किया गया, जो अपने आप में सराहनीय है।
दरसल मामला प्रतापपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत श्यामनगर तमोर क्षेत्र का है जहां के ग्रामीण बीते एक दशक से अधिक समय से बिजली की समस्या को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों की समस्याओं की खबर जब आपकी आवाज़ CG न्यूज के संपादक राजेन्द्र पासवान को मिली तो उन्होंने तत्काल श्यामनगर पहुंचकर बिजली समस्या का आवेदन तैयार किया और माननीय सांसद चिंतामणि महाराज से मुलाकात का समय लेकर ग्रामीणों के साथ मिलने पहुंच गए। इस पर सांसद चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है।
मीडियाकर्मी राजेन्द्र पासवान के इस पहल से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।