---Advertisement---

J.P. Nadda जी ने सुरजपुर में किया जनसभा को सम्बोधित

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

IMG 20240506 032642

सुरजपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की जमकर आलोचना की। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन मंत्री रामविचार नेतम, पूर्व सांसद रेणुका सिंह एवं सूरजपुर से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा की इस जनसभा में नड्डा ने कहा कि गत वर्ष विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से यह सिद्ध हो गया है कि छत्तीसगढ़ की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने वाली है। यह चुनाव केवल सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है।

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment