---Advertisement---

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच43 की दुर्दशा सुधार हेतु भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सूरजपुर के जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Follow Us

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 की दुर्दशा सुधार हेतु सौंपा गया ज्ञापन

सूरजपुर ।। 21- Sep- 2024 ।। कहते हैं कि युवा ही देश का भविष्य है। ऊंची सोच, लगन , मेहनत और नई उर्जा का पर्याय बन चुके युवाओं में कुछ अच्छा और बड़ा करने की होड़ मची हुई है l ऐसे में जनसारोकार से जुड़े मामलों में भी युवाओं का हस्तक्षेप प्रायः देखने को मिल जाता है।

इसी क्रम में सूरजपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती ने नेशनल हाईवे क्रमांक 43 की दुर्दशा को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र मरम्मत की मांग किया है। ज्ञापन के माध्यम से रविन्द्र भारती ने बताया कि अंबिकापुर से बैकुंठपुर के बीच नेशनल हाईवे की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है। खासकर सिलफिली से अम्बिकापुर तक के रास्ते में सड़क कम और गड्ढे अधिक दिखाई पड़ते हैं जिसके कारण आयदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे की दुर्दशा इतनी बढ़ गई कि यदि किसी घायल मरीज को अम्बिकापुर अच्छे इलाज हेतु ले जाना पड़े तो उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता जो अपने आप में दुर्भाग्यजनक बात है। ऐसी स्थिति में इन जगहों पर नेशनल हाईवे से गुजरने वाले सभी जनमानस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

IMG 20240921 WA0038

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने नेशनल हाईवे की इन्ही सब दुर्दशा से कलेक्टर को अवगत कराया गया है और तत्काल इसकी मरम्मत की मांग की गई है।

रविन्द्र भारती के इस पहल से युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं सहित जनमानस में हर्ष व्याप्त है।

IMG 20240827 144345 5IMG 20240827 WA0007 3

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment