---Advertisement---

स्वच्छता ही सेवा के तहत चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Follow Us

सूरजपुर ।। 21 सितम्बर 2024 ।। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत जिले सहित विकासखंड रामानुजनगर में साफ-सफाई के अलावा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत आज बैगलेस डे के दिन शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने जानकारी देकर, उनके लिये विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में विद्यार्थियों के लिये स्वच्छता संबंधित पोस्टर एवं चित्रकला प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, पोस्टर प्रतियोगिता में 13 बच्चे तथा चित्रकला प्रतियोगिता में 53 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

IMG 20240921 WA0049 विजयी प्रतिभागियों को स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम समापन पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा। बच्चों को गिला व सूखा कचरा की पहचान करने बताया गया। विद्यार्थियों ने जहां एक ओर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पोस्टर एवं चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया, वहीं स्कूल की वेस्ट समाग्री को उपयोग बनाने का तरीका सीखा। शाला के शिक्षक योगेश साहू ने स्वच्छता अपनाने, घर के आसपास साफ सफाई रखने, गीला व सुखा कचरा पृथक-पृथक करने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने विद्यार्थियों को जागरूक किया। स्वच्छता अभियान के तहत गाँव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में कुछ ब्लैक पॉइंट बनाये गए है जिसे आगामी दिवस विद्यालय द्वारा साफ सफाई कर 1 घण्टे का श्रमदान दिया जाएगा।

IMG 20240921 WA0048

कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर हितकर, संकुल समन्वयक डी सिंह, एम पी पटेल, के के यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह सहित सभी छात्र छात्राये उपस्थित थे।

IMG 20240827 144345 5

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment