राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता हेतु जिले के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
सूरजपुर ।। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ. ग. द्वारा रायपुर में राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था ।
सूरजपुर जिला वूशु संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कुशल मार्गदर्शन से सूरजपुर के वूशु खिलाडी प्रकाश सूर्यवंशी, लालजी यादव एवं अशोक साहू ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक विजेता बने।
स्वर्ण पदक जीतने वाले इन तीनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता हेतु किया गया है। 21 से 26 सितंबर तक देहरादून, उत्तराखंड में अयोजित होने वाले राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता हेतु ये तीनों खिलाडी रवाना हो गए हैं।
जिले के इन तीनों खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु होने पर वूशु संघ के समस्त पदाधिकारियों जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।