कोयलांचल बिश्रामपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया
सूरजपुर ।। बिश्रामपुर में दशहरा ग्राउंड स्थित एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से आए स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा श्रमदान कर और रैली के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान का सन्देश दिया। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मार्लिन , केन्द्रीय चिकित्सालय के सीएमओ डॉ. बी. प्रधान एवं डॉ. सत्यपाल जोहले के निर्देशन में अयोजित श्रमदान के कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं के अलावा हॉस्पिटल स्टॉफ और नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्रमदान के दौरान सभी को ग्लब्स प्रदान करते हुए डॉ. प्रधान ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य पूरी तरह से स्वच्छता पर निर्भर करता है।
स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना और लोगों को भी जागरूक करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ।
श्रमदान के समय सिस्टर रेचल, सिस्टर बीना, स्काउट मास्टर संजय आनंद चौधरी , गाइड श्रीमती रश्मि चौधरी, स्काउट कैप्टन आदित्य जायसवाल , विराट कौशिक, कलश, विपुल, रत्नेश, अनमोल एवं ईशान पाठक सहित अन्य नागरिकगण मौजूद रहे।