जोगी कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं सुन्दर लाल
सूरजपुर ।। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जोगी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने आखिरकार प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है।सूत्रों ने बताया कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्वेश्य से राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए कुछ पुराने चेहरों के साथ नए लोगों को भी मौका दिया गया है।
सरगुजा संभाग के सुरजपुर जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल श्याम और ज्ञानी सिंह को बलरामपुर जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
गौरतलब है कि प्रतापपुर के डांडकरवां निवासी सुन्दर लाल श्याम पिछले विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस की तरफ़ से सबसे कम उम्र के उम्मीदवार के रूप में प्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के साथ जनता के बीच काफी लोकप्रिय सुन्दर लाल पार्टी में हमेशा से सक्रिय रहें हैं।
सूरजपुर जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान सुन्दर लाल श्याम ने कहा कि संगठन के भरोसे को कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
सुन्दर लाल के जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और जनमानस में हर्ष व्याप्त है।