प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से स्वीकृत पक्के मकान के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
सूरजपुर ।। 23 सितंबर 2024 ।। जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत बगड़ा के श्री गुलाब अपने परिवार के तीन सदस्यों साथ रहतें है, श्री गुलाब ने बताया कि कच्चे मकान की हालत बहुत खराब थी, जिसके कारण बारिश के दौरान छत से पानी टपकता रहता है। टूटी दीवारों के कारण दीवार के गिर जाने, घर में सांप, बिच्छू न घुस जाये एवं हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हाथियों के हमले होने का डर हमेशा बना रहता है।
श्री गुलाब दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करतें हैं और आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि पक्का घर भी बना सकें। उन्होंने बताया कि वे ग्राम सभा में गए थे, जिसमें पता चला कि केंद्र सरकार द्वारा पक्का आवास के लिए एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) संचालित है। जिसकी सूची में उनका नाम दर्ज है यह जानकारी प्राप्त होने पर वह बहुत खुश हुए, सचिव/रोजगार सहायक द्वारा उनसे सारे आवश्यक दस्तावेज जमा कराए गए। जिसके बाद उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि 17 सितंबर 2024 को हस्तांतरित हो गई है।
पक्के मकान की स्वीकृति और तत्काल राशि प्राप्त होने पर उन्होंने काफी खुशी महसूस किया, उन्होंने बताया कि वर्षों से समस्या पूर्ण जीवन व्यतीत हो रहा है। कई प्रकार की समस्याओं का समाधान एक आवास मिलने से ठीक हो गया है। इसके लिए उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से स्वीकृत इस पक्के मकान से सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं हमारी समस्या को सुनने एवं उसके त्वरित निराकरण के लिए राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति सादर आभार व्यक्त किया।