---Advertisement---

ग्राम पंचायत सलका में छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा साप्ताहिक बाजार में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Follow Us

सूरजुपर ।। 24 सितंबर 2024 ।। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान के तहत ’’स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अंतर्गत जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका में शासकीय कन्या हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सलका के साप्ताहिक बाजार में स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, मानव श्रृंखला एवं एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण किया गया, साथ ही स्वच्छता ग्राही दीदियों को नारियल फल देकर सम्मानित किया गया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कि आपके घर में जाकर स्वच्छता के बारे में जानकारी दें और कचरा इधर-उधर ना फेंके। सूखा कचरा स्वच्छता दीदियों को ही दें और उनका सम्मान करें। इसी प्रकार जनपद पंचायत ओडगी में सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों द्वारा श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ लिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाना एवं स्वच्छता बनाए रखना।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment