---Advertisement---

एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने शत प्रतिशत मतदान के लिए निमंत्रण दिए

Follow Us

संवाददाता – प्रवीण कुमार साहू

IMG 20240506 194102

सुरजपुर । ग्राम स्वराज मंच के अंतर्गत अंचल सूरजपुर संच जयनगर के सभी कार्यकर्ता आचार्य एवं आचार्यों द्वारा घर-घर जाकर लोकतंत्र के महापर्व मतदान के लिए प्रत्येक मतदाताओं का सत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए प्रत्येक मतदाताओं को पीला अक्षत चावल एवं पुष्प देकर निमंत्रण दिया जिसे सभी अपने-अपने बूथ पर पहले मतदान फिर जलपान जिसे लोकतंत्र मजबूत हो,राष्ट्र सशक्त बने सभी कार्यकर्ता शिवनारायण (कार्यालय प्रमुख सूरजपुर) मनोज कुमार यादव (संच प्रमुख जयनगर)तपेश्वरी राजवाड़े शिव कुमारी,शशिकला,लक्ष्मी,तारा,लीलावती,शुशीला एवम् सभी कार्यकर्ता।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment